Header Ads

test

VIDEO: जब स्टेज पर डांस के दौरान सपना के उपर चढ़ गया ये शख्स.... देखे !

loading...

हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी रिएलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद आजकल सुर्खियों में हैं। हालांकि सपना और सुर्खियां हमेशा साथ-साथ ही रहते हैं। अपने ठुमकों और मदहोश कर देने वाली आवाज के जरिए हरियाणा, दिल्ली से लेकर वेस्ट यूपी में लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी के डांस का एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शकों की भीड़ में मौजूद एक शख्स उन्हें मंच पर जाकर ही परेशान करने लगता है। वो शख्स ऐसी हरकत एक-दो नहीं बल्कि तीन बार करता है। उसकी हरकतों से सपना बेहद परेशान भी हो जाती हैं, लेकिन वो शख्स बाज नहीं आता।


लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली के नजफगढ़ में आयोजित एक रागिनी प्रोग्राम का है, जिसमें सपना चौधरी ने मंच पर डांस किया था। सपना चौधरी 'ना ओल्ला ना ढाटा' गाने पर डांस कर ही रही थी कि दर्शकों के बीच से एक शख्स मंच पर चढ़ जाता है और उनके सिर पर रुपए लगाकर साथ में डांस करने लगता है। सपना जब परेशान हो जाती हैं तो आयोजक उस शख्स को मंच से उतारते हैं। तीन बार स्टेज पर जाकर किया परेशान इसके कुछ ही मिनट बाद वो शख्स फिर से मंच पर चढ़ जाता है और फिर से वहीं हरकत दोबारा करता है।

इस दौरान सपना डांस करते हुए काफी परेशान हो जाती हैं। आयोजक फिर से उसे मंच से हटाते हैं। कुछ सेकेंड तक सब कुछ सही रहता है और सपना फिर से डांस करने लगती हैं, लेकिन तभी वो शख्स तीसरी बार मंच पर आता है और इस बार सपना के चेहरे पर ही रुपए लगाकर उन्हें काफी असहज कर देता है। उस शख्स की इस हरकत पर इस बार सपना को गुस्सा आ जाता है और वो आयोजकों से उसे हटाने के लिए कहती हैं, तब जाकर आयोजक उसे सख्ती से मंच से नीचे उतारते हैं। आपको बता दें कि सपना चौधरी की दीवानगी का आलम यह है कि उनके डांस के दौरान कई बार हालात इस कदर भी हुए हैं कि पुलिस को लाठियां फटकार कर लोगों को काबू करना पड़ा है।

No comments