VIDEO : नालंदा में पार्षद के भतीजे की ‘गुंडई’, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे...
loading...
बिहार थाना इलाके के कागजी मोहल्ला में वर्तमान वार्ड पार्षद के भतीजे की गुंडागर्दी की वीडियो वायरल हुई है। इस वीडियो में वह एक महिला और उसकी पुत्री के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है।
वीडियो की हकीकत का पता करने के लिए जब हम वार्ड पार्षद के घर पहुंचे तो वार्ड पार्षद नुजहत रहमान के पति अतीकुर्रहमान ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत यह सब करवाया गया है। जिस मकान में विवाद हुआ उसे मेरा भतीजा हेलाल खरीद चुका है।
उन्होंने कहा कि कल दोपहर को पास की रहने वाली महिला और उसकी पुत्री जबरन घर में घुस कर दरवाजे पर ताला लगा दिया, जिसे मेरा भतीजा ईंट से तोड़ना चाह रहा था। मगर महिला और उसकी पुत्री ताला तोड़ने नहीं दे रही थी। वह बार-बार रोक रही थी इसी में उसने धक्का देकर उसे हटा रहा था।
उन्होंने कहा कि कल दोपहर को पास की रहने वाली महिला और उसकी पुत्री जबरन घर में घुस कर दरवाजे पर ताला लगा दिया, जिसे मेरा भतीजा ईंट से तोड़ना चाह रहा था। मगर महिला और उसकी पुत्री ताला तोड़ने नहीं दे रही थी। वह बार-बार रोक रही थी इसी में उसने धक्का देकर उसे हटा रहा था।
वहीं पीड़ित महिला जहां आरा का कहना है कि उसने उस मकान को पिछले 22 दिसंबर को 16 लाख रुपए में शब्बीर नामक व्यक्ति से खरीदा है, वह अपने मकान में रहना चाहती इसलिए वह उस मकान में गयी थी जिसपर वार्ड पार्षद का भतीजा कब्ज़ा जमा रखा है। जब हमने उस युवक से संपर्क साधना चाहा तो वह कैमरे के सामने आने से इंकार कर दिया। मामला चाहे जो भी हो मगर एक महिला और उसकी बच्ची के साथ इस तरह का व्यवहार करना उचित प्रतीत नहीं है।
Post a Comment